इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने इस गेंदबाज को बताया जबरदस्त, कहा टीम की गेंदबाजी है ज्यादा अच्छी

England v Australia - LV= Insurance Ashes 2nd Test Match: Day Five
England v Australia - LV= Insurance Ashes 2nd Test Match: Day Five

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की काफी तारीफ की है और कहा है कि इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान शाहीन शाह अफरीदी पर काफी ज्यादा निगाहें रहेंगी। उन्होंने भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के ऊपर डिपेंड करेगी कि वो इस मुकाबले में ज्यादा से ज्यादा विकेट निकालें।

जसप्रीत बुमराह गेम चेंजर खिलाड़ी हैं - इयोन मोर्गन

इयोन मोर्गन के मुताबिक जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम की गेंदबाजी ज्यादा बेहतर लग रही है। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

मुझे लगता है कि भारतीय टीम की गेंदबाजी थोड़ी ज्यादा बेहतर है। जसप्रीत बुमराह काफी सही समय पर फॉर्म में आए हैं। चार-पांच महीने पहले जब उन्होंने डब्लिन में खेला था, तो उस वक्त उनकी निगाहें वर्ल्ड कप पर थीं। जसप्रीत बुमराह एक गेम चेंजर हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में चार विकेट लिए। वो अलग-अलग स्टेज पर विकेट लेकर दबाव बनाए रखते हैं। मुझे लगता है कि दोनों ही टीमों में वो गेम चेंजर है और मैं पाकिस्तान का विरोध नहीं कर रहा हूं। जडेजा, कुलदीप, शार्दुल के साथ मिलकर बुमराह टीम की गेंदबाजी को वो बैलेंस प्रदान करते हैं। हार्दिक पांड्या भी भारत के लिए जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं जो काफी अहम है।

आपको बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सबसे घातक गेंदबाज बताया है। गौतम गंभीर के मुताबिक पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और जसप्रीत बुमराह के बीच काफी बड़ा अंतर है। बुमराह ने जिस तरह से मिचेल मार्श को आउट किया था, वो काफी जबरदस्त था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now