अगर हार्दिक पांड्या वापस भी आ जाते हैं तो...मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

India Cricket WCup
मोहम्मद शमी ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या अब फिट होकर अगर वापस भी आ जाते हैं, तब भी शमी को ड्रॉप नहीं करना चाहिए और उन्हें खिलाना चाहिए। हरभजन सिंह के मुताबिक शमी को आठवें नंबर पर खेलना चाहिए।

मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मौका मिला और उन्होंने अपने चयन को सही भी साबित किया। उन्होंने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट लिया और कुल मिलाकर पांच विकेट चटकाए। यही वजह रही कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मोहम्मद शमी को इससे पहले मौका नहीं मिल रहा था, क्योंकि हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को उनकी ऑलराउंड क्षमता की वजह से खिलाया जा रहा था। हालांकि हार्दिक के चोटिल होने के बाद शार्दुल ठाकुर को भी ड्रॉप किया गया और शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

मोहम्मद शमी को हर एक मैच में खेलने का मौका मिले - हरभजन सिंह

हरभजन सिंह के मुताबिक मोहम्मद शमी को हर एक मैच में खिलाना चाहिए। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

मोहम्मद शमी कंप्यूटर की तरह हैं। उन्हें पता है कि गेंद को कहां पर पिच करना है। वो सालों से ये काम करते आ रहे हैं। वो काफी मेहनती हैं और अपने आपको कई बार साबित कर चुके हैं। आप उन्हें बाहर कैसे रख सकते हैं। अगर आप किसी खिलाड़ी को दो ओवर की गेंदबाजी और थोड़ी सी बल्लेबाजी के लिए टीम में रख रहे हैं तो फिर ये सही नहीं है। जब हार्दिक पांड्या वापस आएंगे तो फिर वो नंबर 6 पर खेलेंगे लेकिन शमी को आठवें नंबर पर खेलना चाहिए।

आपको बता दें कि धर्मशाला में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now