भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाने वाला है। इस मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मैच में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को खिलाने की सलाह दी है। हरभजन के मुताबिक हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में इन खिलाड़ियों को खिलाना चाहिए।
टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इंजरी की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं। पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। हार्दिक पांड्या अपना पहला ओवर डाल रहे थे और इस दौरान उनका पैर फैसल गया और इसी वजह से उनके लेफ्ट एंकल में चोट लग गई। हार्दिक पांड्या को स्कैन के बाद रेस्ट की सलाह दी गई है। वो भारतीय टीम के साथ धर्मशाला नहीं गए हैं और सीधे टीम के साथ लखनऊ में जुड़ेंगे जहां पर भारतीय टीम को इंग्लैंड से मैच खेलना है।
मोहम्मद शमी पूरे 10 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं - हरभजन सिंह
हरभजन सिंह के मुताबिक हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में शमी और सू्र्यकुमार यादव को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने आज तक पर बातचीत के दौरान कहा,
अगर हार्दिक पांड्या फिट नहीं होते हैं तो फिर ये एक बड़ा इश्यू है। वो हमारे कॉम्बिनेशन को सेट करते हैं और अगर वो नहीं खेलते हैं तो इसमें बदलाव करना ही पड़ेगा। आप या तो इशान किशन या फिर सूर्यकुमार यादव को पूर्ण बल्लेबाज के तौर पर खिला सकते हैं। हम शार्दुल ठाकुर को खिला रहे हैं, क्योंकि वो एक ऑलराउंडर प्लेयर हैं। मुझे लगता है कि आपको मोहम्मद शमी को टीम में लाना चाहिए क्योंकि वो पूरे 10 ओवर डाल सकते हैं।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में अभी तक बेहतरीन रहा है और इसी वजह से उनके बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है।