पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने अब वर्ल्ड कप (World Cup) में भारत को लेकर एक और बड़ा आरोप लगाया है। हसन रजा ने इस बार डीआरएस को लेकर बीसीसीआई पर आरोप लगाया है और कहा है कि इंडिया अपने हिसाब से डीआरएस में बदलाव कर रहा है।
हसन रजा ने इससे पहले आरोप लगाया था कि आईसीसी भारतीय टीम को फेवर करती है। उन्होंने कहा था कि आईसीसी भारतीय गेंदबाजों को फेवर करती है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कहा था कि मैच के बीच में गेंद चेंज कर दी जाती है और डीआरएस के मामलों में भी भारत को फेवर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जब भारत गेंदबाजी करता है तो ऐसा लगता है कि जैसे विकेट गेंदबाजी के लिए अनुकूल हो गई है। हसन रजा के मुताबिक गेंद की जांच की जानी चाहिए कि कैसे भारतीय गेंदबाज इतने सारे विकेट ले रहे हैं।
DRS से छेड़छाड़ किया जा रहा है - हसन रजा
वहीं अब एक और बड़ा आरोप उन्होंने डीआरएस को लेकर लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जडेजा की गेंद पर हेनरिक क्लासेन को पगबाधा दिया गया, वो काफी संदेहास्पद है। हसन रजा ने कहा,
जडेजा ने पांच विकेट चटकाए और अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया। हम तकनीक की बात कर रहे थे, जहां पर डीआरएस लिया गया। रेसी वेन डर डुसेन (हेनरिक क्लासेन) को जिस गेंद पर आउट दिया गया, वो गेंद लेग स्टंप पर पिच करने के बाद मिडिल स्टंप को हिट कर रही थी। ये कैसे सब संभव है ? इम्पैक्ट लाइन में था लेकिन गेंद लेग स्टंप की तरफ जा रही थी। हर किसी की तरह मैं भी केवल अपनी राय दे रहा हूं। मैं इसलिए कह रहा हूं कि इस तरह की चीजें चेक की जानी चाहिए। डीआरएस से छेड़छाड़ किया जा रहा है और ये बात साफतौर पर दिखाई दे रही है।