World Cup 2023 - अब हैदराबाद ने उठाया सुरक्षा का मसला, लगातार दो मैचों की मेजबानी करने में जताई असमर्थता

Photo Credit -  IPL Website
राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद ( Photo Credit - IPL Website)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी ने जबसे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के शेड्यूल का ऐलान किया है, तबसे इसमें कोई ना कोई अड़चन आती रही है। सिक्योरिटी की वजह से भारत-पाकिस्तान मैच को एक दिन पहले शिफ्ट करना पड़ा और इसकी वजह से कई मैचों के कार्यक्रम में फेरबदल हुआ। वहीं अब खबरें ये भी आ रही हैं कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भी सुरक्षा का मसला उठाया है, क्योंकि वो लगातार दो दिन मैचों की मेजबानी नहीं करना चाहते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना था। हालांकि अहमदाबाद पुलिस ने 15 अक्टूबर को सुरक्षा व्यवस्था देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उसी दिन से नवरात्रि का आगाज हो रहा है और इसी वजह से वो दोनों जगह सिक्योरिटी नहीं दे पाएंगे। इसके बाद इंडिया-पाकिस्तान मैच को एक दिन पहले यानि 14 अक्टूबर को शिफ्ट कर दिया गया। उसकी वजह से बाकी मैचों के कार्यक्रम पर भी काफी असर पड़ा है।

नए शेड्यूल के मुताबिक अब हैदराबाद को लगातार दो दिन मैच कराने होंगे। 9 अक्टूबर को पहला मैच न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच है। वहीं 10 अक्टूबर को भी हैदराबाद में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला निर्धारित किया गया है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने लगातार दो दिन मैच कराने में असमर्थता जताई है।

हैदराबाद पुलिस ने बैक-टू-बैक मैचों में सिक्योरिटी देने से किया इंकार - रिपोर्ट

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने इसको लेकर बीसीसीआई को एक लेटर लिखा है और मांग की है कि दोनों मैचों में कुछ गैप दिया जाए। रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद पुलिस ने बैक टू बैक मैचों की सिक्योरिटी देने में अपनी असमर्थता जाहिर की है। इसकी वजह ये है कि एक मैच पाकिस्तान का भी है और इसी वजह से हैदराबाद पुलिस किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है और उन्होंने कहा है कि वो लगातार मैचों में सिक्योरिटी नहीं दे पाएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now