टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने छोटी गेंदों के खिलाफ अपनी कमजोरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। श्रेयस अय्यर के मुताबिक अपने दिमाग में वो ये बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं कि शॉर्ट बॉल के खिलाफ उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत है। अय्यर ने ये बयान श्रीलंका के खिलाफ मैच में अपनी धुआंधार पारी के बाद दिया।
श्रेयस अय्यर की शॉर्ट बॉल की कमजोरी काफी लंबे समय से बनी हुई है और वर्ल्ड कप में भी ये कमजोरी फिर से सामने आई है। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भी अय्यर शॉर्ट गेंद पर आउट हुए थे। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने जबरदस्त पारी खेली। अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ महज 56 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
श्रेयस अय्यर ने शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ कमजोरी को लेकर दी प्रतिक्रिया
मैच के बाद श्रेयस अय्यर से छोटी गेंदों के खिलाफ उनकी कमजोरी के बारे में सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा,
मेरे दिमाग में शॉर्ट बॉल के खिलाफ मुझे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।
भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 302 रन से बुरी तरह हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 55 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 5 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यही वजह रही कि श्रीलंका की टीम सिर्फ 55 रन पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है।