भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में लगातार चार मुकाबले जीत चुकी है और इस वक्त सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार लग रही है। हालांकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान हीली ने टीम के लिए एक बड़ी चिंता भी जाहिर की है। इयान हीली के मुताबिक भारतीय टीम काफी पहले पीक पर आ चुकी है और ऐसा ना हो कि आगे चलकर टीम के परफॉर्मेंस में गिरावट नजर आने लगे और टीम को हार का सामना करना पड़े।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को पुणे में 7 विकेट से हराकर चार मैचों में लगातार चौथी जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 256/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 41.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। विराट कोहली को 97 गेंदों में 103 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम के जज्बे में आ सकती है कमी - इयान हीली
इयान हीली के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी अभी से मैदान में काफी ज्यादा एनर्जी खर्च कर रहे हैं और इसका खामियाजा आने वाले मुकाबलों में उन्हें भुगतना पड़ सकता है। SENQ Breakfast पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मुझे इंडियन टीम के लिए एक डर लग रहा है। विराट कोहली ने अच्छी पारी खेली। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टॉप ऑर्डर में अच्छा खेल दिखाया लेकिन अगर आप प्लेयर्स की एनर्जी को देखें तो मुझे डर लग रहा है कि आगे चलकर इसमें कमी ना आ जाए। टीम अभी काफी ज्यादा एनर्जी खर्च कर रही है। अभी ऐसा है कि अगर कोई खराब गेंद करता है या फिर कोई अच्छी फील्डिंग करता है तो उस पर काफी ज्यादा प्रतिक्रिया आती है। बस डर ये है कि कहीं ये बहुत ज्यादा ना हो जाए और टीम के जोश और जज्बे में कमी आ जाए।