वर्ल्ड कप फाइनल समेत भारत के पांच मैचों की पिचों को लेकर आईसीसी का चौंकाने वाला फैसला

India & Australia Net Sessions - ICC Men
India & Australia Net Sessions - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

आईसीसी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final) में यूज हुए पिच को एवरेज रेटिंग दी है। आईसीसी ने इस पिच को खराब माना है और इसी वजह से इसे औसत कहा है। यही नहीं, आईसीसी ने भारत के चार और मैचों की पिचों को भी एवरेज रेटिंग दी है। वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इडेन गार्डेन में हुए दूसरे सेमीफाइनल मैच की पिच को भी आईसीसी ने एवरेज रेटिंग दी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था और पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 250 का स्कोर भी नहीं बना पाई थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस टार्गेट को आसानी से हासिल करके भारत के वर्ल्ड कप जीतने के सपने को तोड़ दिया था। इस पिच को लेकर तब भी काफी सवाल उठे थे और अब आईसीसी ने इसे एवरेज करार दिया है। वहीं इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले सेमीफाइनल की पिच को आईसीसी ने अच्छा बताया है। इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 397 रन बना दिए थे और जवाब में कीवी टीम ने भी 327 रन बनाए थे।

इंडिया-पाकिस्तान मैच की पिच को भी मिली एवरेज रेटिंग

इसके अलावा इंडिया और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में हुए मैच की पिच को भी आईसीसी ने एवरेज करार दिया है। वहीं इंडिया-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद, इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता और इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में हुए पहले मैच की पिच को भी एवरेज करार दिया गया है। टीम इंडिया ने कुल मिलाकर 11 मुकाबले वर्ल्ड कप 2023 में खेले थे, जिसमें से पांच पिचों को औसत रेटिंग आईसीसी की तरफ से दी गई है। फाइनल मैच के पिच की रेटिंग जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी पायक्राफ्ट ने की थी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच की पिच को पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने रेट किया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now