वर्ल्ड कप से पहले भारत को नहीं मिला तैयारी का मौका, दूसरे वार्म-अप के रद्द होने पर फैंस ने जताई निराशा 

बारिश ने एक बार फिर मुकाबला रद्द करने पर मजबूत किया
बारिश ने एक बार फिर मुकाबला रद्द करने पर मजबूर किया

5 अक्टूबर से ICC Cricket World Cup 2023 की शुरुआत से पहले सभी टीमों को अपनी तैयारियों को जांचने और कुछ चीजों को आजमाने का मौका दो-दो वार्म-अप मुकाबलों के माध्यम से दिया गया लेकिन भारतीय टीम के हाथ निराशा लगी। तिरुवनंतपुरम में खेला जाने वाला भारत बनाम नीदरलैंड्स (IND vs NED) वार्म-अप मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और टॉस भी संभव नहीं हो पाया।

तिरुवनंतपुरम में आज सुबह से ही बारिश हो रही और इस बात की पूरी उम्मीद थी कि मैच के दौरान भी खलल देखने को मिलेगा। कुछ वैसा ही हुआ और बारिश के कारण मुकाबले को रद्द ही करना पड़ा।

बीसीसीआई ने एक ट्वीट के माध्यम से मुकाबले के रद्द किये जाने की आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने अपने ट्वीट में अपडेट देते हुए लिखा,

भारत और नीदरलैंड के बीच वार्म-अप मैच लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है।

आपको बता दें कि यह दूसरा मौका है जब इन टीमों के वार्म-अप मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हुए हैं। इससे पहले 30 अक्टूबर को भारत के इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में टॉस के बाद, बारिश आ गई थी और मुकाबला रद्द करना पड़ा था। वहीं, उसी दिन नीदरलैंड्स का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला था, जिसमें दोनों टीमों की पारियों को मिलाकर 37.2 ओवर का ही खेल देखने को मिला था और तभी बारिश के कारण आगे मुकाबला नहीं हो पाया था।

इस तरह दोनों ही टीमों को वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले तैयारी का कुछ खास मौका नहीं मिला और अब उनके पास नेट्स में ही पसीना बहाकर खुद को तैयार करने का रास्ता है।

मुकाबला रद्द होने पर फैंस ने भी जताई निराशा

भारतीय फैंस को अपने खिलाड़ियों को मैदान पर देखने का मौका नहीं मिला और इससे उन्हें निराशा हुई। मुकाबले के रद्द होने को लेकर ट्विटर पर कुछ प्रतिक्रियाएं भी आईं हैं।

(भारत और नीदरलैंड्स मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया)

(एक और वार्म-अप मैच रद्द हो गया)

(राजकोट से गुवाहाटी और फिर गुवाहाटी से तिरुवनंतपुरम। टीम इंडिया ने दोनों वार्म-अप मैचों में बारिश देखने के लिए 6,115 किमी की यात्रा की!)

(गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में वार्म-अप मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गये, वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए कोई वार्मा-अप मैच नहीं।)

(तिरुवनंतपुरम में हर 10 मिनट के बाद ग्राउंड स्टाफ)

(भारत के लिए कोई वार्म-अप मैच नहीं। मुझे उम्मीद है कि यह आखिरी बार है जब यह मानसून इस वर्ल्ड कप में भूमिका निभाएगा।)

(भारत का वर्ल्ड कप के लिए एक आदर्श वार्म-अप हुआ, सभी के वर्कलोड का ध्यान रखा गया)

Quick Links

App download animated image Get the free App now