भारत के दूसरे वार्म-अप मैच पर भी बारिश का साया, जानिए मौसम का पूरा अपडेट

India Cricket Wcup
भारत-नीदरलैंड्स मैच पर बारिश का साया

भारत और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2023 (Indian Cricket Team) में आज वार्म-अप मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ये आखिरी मौका है और इसी वजह से इस मैच की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है। हालांकि इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है और ये मुकाबला भी बारिश की वजह से धुल सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पहला वार्म-अप मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो पाया था। अब भारतीय टीम चाहेगी कि वो दूसरे मुकाबले में पूरी तरह से अपने खिलाड़ियों को आजमाएं। हालांकि बारिश इस मैच में भी खलल डाल सकती है।

इंडिया-नीदरलैंड्स वार्म-अप मैच पर बारिश का साया

खबरों के मुताबिक तिरुवनंतपुरम में सुबह बारिश हुई है और मैच के समय भी बारिश का अनुमान है। तिरुवनंतपुरम में पिछले कुछ समय से काफी बरसात हो रही है और इसी वजह से आज इंडिया और नीदरलैंड्स के मैच पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि आज इस शहर में 75 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। अब देखने वाली बात होगी कि मैच पूरा हो पाता है या नहीं।

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टीम ने पिछले महीने एशिया कप का टाइटल जीता था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी अपने नाम की थी। फैंस को पूरी आस है कि इस बार भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को जरूर खत्म करेगी। टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी फॉर्म में लग रहे हैं।

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। ऐसे में टीम चाहेगी कि उससे पहले एक प्रैक्टिस मैच खेलकर खुद को पूरी तरह से तैयार करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

Quick Links