वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के लिए भले ही इंडियन टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि ये टीम सेटल नहीं है। शोएब अख्तर के मुताबिक इस भारतीय टीम में कई सारी कमियां हैं क्योंकि किसी भी बल्लेबाज को उनके रोल के बारे में पता ही नहीं है। अख्तर ने भारतीय टीम पर सवाल उठाया कि पिछले दो साल में टीम बिल्कुल भी सेटल नहीं दिखी है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है जिसमें विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। खास बात ये है कि इंजरी से जूझ रहे केएल राहुल को भी टीम में जगह मिली है। वहीं संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे प्लेयर्स को टीम में जगह नहीं मिली है। हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर टीम के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वहीं रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडरों को भी सेलेक्ट किया गया है।
भारतीय टीम में वो बैलेंस नहीं नजर आ रहा है - शोएब अख्तर
हालांकि शोएब अख्तर का मानना है कि टीम इंडिया बिल्कुल भी सेटल नहीं है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि भारतीय टीम पिछले दो साल से अपना प्लेइंग इलेवन सही से सेलेक्ट नहीं कर पा रही है। ये मेरे लिए काफी हैरानी वाली बात है कि आपकी टीम सेटल ही नहीं लग रही है। नंबर 4 पर कौन खेलेगा ? विराट कोहली तीसरे, चौथे या पांचवें नंबर पर खेलेंगे किसी को पता नहींं। इशान किशन काफी अच्छे लगे, वो कहीं पर भी बैटिंग कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या काफी जबरदस्त प्लेयर हैं। हालांकि पिछले दो साल में इंडिया की टीम सेटल नहीं रही है। कौन-कहां पर खेलेगा कुछ पता नहीं है।