भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी में हो सकता है बड़ा बदलाव, चौंकाने वाली वजह आई सामने - रिपोर्ट

India Australia Cricket
इशान किशन को मिल सकता है ओपनिंग में मौका

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का पहला मुकाबला खेलने वाली है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने नहीं आ रही है। दिग्गज सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू का शिकार हो गए हैं। ऐसे में अगर वो पहले मुकाबले से बाहर होते हैं तो फिर उनकी जगह इशान किशन से ओपन कराया जा सकता है।

क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल जब गुवाहाटी में थे, तभी उनको डेंगू होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद उन्होंने टीम के डॉक्टर रिजवान खान को इस बारे में बताया था। तिरुवनंतपुरम में पहुंचने के बाद उनका टेस्ट हुआ था, जहां पर भारतीय टीम को दूसरा वार्म-अप मुकाबला खेलना था। गुरुवार शाम शुभमन गिल का चेन्नई में और टेस्ट हुआ। हालांकि ये बात पहले से ही पता था कि उन्हें डेंगू है लेकिन टीम के सूत्रों ने बताया कि उन्हें ज्यादा वीकनेस नहीं है।

इससे पहले ये भी खबरें आई थीं कि भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान इशान किशन ने ही ओपन किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि शुभमन गिल के बाहर बैठने पर इशान किशन से ही ओपन कराया जा सकता है।

वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी शुभमन गिल के बीमार होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था डॉक्टरों ने अभी तक शुभमन गिल को पहले वनडे से बाहर होने की सलाह नहीं दी है। अभी भी इस मुकाबले में समय है और हम देखेंगे कि मैच के वक्त तक स्थिति क्या रहती है और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

आपको बता दें कि शुभमन गिल पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में अगर वो टीम से बाहर होते हैं तो फिर ये एक बड़ा झटका होगा।

Quick Links