पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस वर्ल्ड कप में जाते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बड़ी कमी है। दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम की कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं क्योंकि उनके आंकड़े एशिया में उतने अच्छे नहीं रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगर बात करें तो उन्हें वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के साथ वनडे सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में उन्हें तैयारी के लिए काफी अच्छा मौका मिल जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की तिकड़ी मौजूद है जो वर्ल्ड क्रिकेट में काफी खतरनाक मानी जाती है।
जोश हेजलवुड के आंकड़े अच्छे नहीं रहे हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक मिचेल स्टार्क का परफॉर्मेंस तो एशिया में अच्छा रहा है लेकिन जोश हेजलवुड उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मिचेल स्टार्क सिर्फ ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड की कंडीशंस में बेहतर गेंदबाजी नहीं करते हैं बल्कि उनके आंकड़े एशिया में भी काफी अच्छे हैं। उन्होंने 17 मैचों में 23.1 की औसत से 37 विकेट लिए हैं। हर मैच में दो से ज्यादा विकेट लेना काफी शानदार आंकड़ा है। पैट कमिंस भी उसी तरह के गेंदबाज हैं। उनके भी आंकड़े एशिया में बेहतर हो गए हैं। हालांकि जोश हेजलवुड एक कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं। उनका औसत 25.6 और इकॉनमी रेट 4.57 का है। एशिया में उन्होंने आठ मैचों में छह विकेट लिए हैं। उनका औसत 61 का है और उनके आंकड़े काफी खराब रहे हैं।
आपको बता दें कि जोश हेजलवुड के पास भारत में ज्यादा वनडे मैच खेलने का अनुभव नहीं है। हालांकि जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी तो फिर हेजलवुड को लगातार मौका दिया जा सकता है।