इंग्लैंड के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत के बाद भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि इस पिच पर 230 रन डिफेंड किए जा सकते हैं। कुलदीप यादव के मुताबिक पावरप्ले में विकेट चटकाना जरूरी था और मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने ये कर दिखाया।
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 230 रन डिफेंड करने थे और ऐसे में गेंदबाजों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने इस जिम्मेदारी को काफी अच्छी तरह से निभाया। बुमराह ने दो विकेट लेकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद मोहम्मद शमी ने काफी खतरनाक गेंदबाजी की। मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने दो और रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट लिया और इंग्लैंड को सिर्फ 129 रन पर ही ढेर कर दिया।
होम ग्राउंड पर गेंदबाजी करके काफी अच्छा लगा - कुलदीप यादव
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुलदीप यादव ने भारतीय टीम की जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हमें पता था कि इस तरह की पिच पर 230 रन डिफेंड किए जा सकते हैं। रोहित भाई ने काफी अच्छी पारी खेली। पावरप्ले में हमें दो विकेट चटकाने थे और जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा ने ये काम काफी अच्छी तरह से किया। इसके बाद उनके चार विकेट गिर गए और रन चेज काफी मुश्किल हो गया। मुझे अपनी गेंदबाजी के दौरान बस उस प्रेशर को बनाए रखना था। अपने होम ग्राउंड पर गेंदबाजी करके अच्छा लगा। गेंद स्पिन हो रही थी लेकिन ओस भी पड़ रही थी। सही लेंथ पर गेंद डालना जरूरी था।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को लखनऊ में 100 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 6 मैचों में लगातार छठी जीत दर्ज की।