पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप 2023 में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) से बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद जताई है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक कुलदीप यादव का अगर कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी तरह से प्रयोग किया तो फिर वो टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में भी हो सकते हैं।
कुलदीप यादव ने एशिया कप 2023 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाई थी और श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी 4 विकेट चटकाए थे। दो मैचों में उन्होंने 9 विकेट चटका दिए थे और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। यही वजह है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए कुलदीप यादव को काफी अहम माना जा रहा है।
कुलदीप यादव का इस्तेमाल बेहतर तरीके से किया जाए - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक कुलदीप यादव को वर्ल्ड कप में कम करके आंकना बड़ी गलती होगी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
ये टूर्नामेंट लेग स्पिनर्स का होने वाला है और इसी वजह से मैंने दुनिया के सबसे बेस्ट लेग स्पिनर कुलदीप यादव को पहले नंबर पर रखा है। देखने वाली बात होगी कि रोहित शर्मा किस तरह से कुलदीप यादव का इस्तेमाल करते हैं। ये काफी दिलचस्प होने वाला है। पहले तो मिडिल ओवर्स में उनका प्रयोग किया जाएगा और उसके बाद 40 ओवरों के बाद भी इनका प्रयोग किया जा सकता है। जब कोई बल्लेबाज कुलदीप यादव के खिलाफ अटैक करता है तो फिर वो अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। डिफेंस में वो उतने ज्यादा प्रभावी नहीं होते हैं। इसलिए मेरे हिसाब से कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हो सकते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय पिचों पर कुलदीप यादव की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। वो टीम इंडिया के महत्वपूर्ण गेंदबाज साबित हो सकते हैं।