जब केन विलियमसन और डैरिल मिचेल धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे, तब रोहित शर्मा...मैथ्यू हेडन का बड़ा बयान

India Cricket WCup
रोहित शर्मा ने काफी बेहतरीन कप्तानी की

न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस तरह से कप्तानी की, उसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मैथ्यू हेडन ने रोहित शर्मा के कप्तानी की तारीफ की। हेडन के मुताबिक जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पार्टनरशिप करके भारत को मुश्किल में डाल दिया था, तब रोहित शर्मा बिल्कुल भी नहीं घबराए और बेहतरीन कप्तानी की।

न्यूजीलैंड की टीम 398 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए एक समय मुश्किल में थी लेकिन इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डैरिल मिचेल क्रीज पर टिक गए। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 181 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। जब मिचेल और विलियमसन बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम जीत हासिल कर लेगी लेकिन विलियमसन के आउट होने के बाद मैच का पासा पलट गया।

रोहित शर्मा बिल्कुल भी पैनिक नहीं दिखे - मैथ्यू हेडन

मैथ्यू हेडन के मुताबिक रोहित शर्मा मुश्किल समय में घबराए नहीं और काफी अच्छी तरह से गेंदबाजों को रोटेट किया। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

रोहित शर्मा ने गेम को ड्रिफ्ट नहीं होने दिया। वो पैनिक नहीं हुए। भारतीय टीम आधे-एक घंटे तक मुश्किल में थी। डैरिल मिचेल और केन विलियमसन ने आधे घंटे तक काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। हालांकि रोहित शर्मा ने टीम के ऊपर इसका प्रभाव नहीं पड़ने दिया। उन्होंने टीम की मैच में वापसी कराई। दो या तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरे और मैच का पासा पलट गया।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में काफी धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 29 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 47 रनों की धुआंधार पारी खेली। यही वजह है कि इंडियन टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now