भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ जबरदस्त शतक लगाकर आ रहे हैं। उनकी इस पारी को देखकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान मिस्बाह उल हक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की ये बैटिंग देखकर ऐसा लगता है कि गेंदबाज आखिर उन्हें गेंदबाजी करे तो कहां पर करे।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 131 रन बनाए और मुकाबले को एकतरफा कर दिया। रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप इतिहास में ये सातवां शतक है और अब वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके नाम 6 शतक थे। रोहित शर्मा के इस धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम के नेट रन रेट में काफी सुधार आ गया और टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की।
गेंदबाजों को नहीं पता कि रोहित शर्मा को कहां पर गेंदबाजी करें - मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक के मुताबिक रोहित शर्मा को गेंदबाजी करना काफी ज्यादा मुश्किल है। उन्होंने ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
ये सब देखने के बाद मुझे लगता है कि बाकी सारी टीमों पर काफी प्रेशर होगा कि गेंद करना कहां पर है। अगर आप ऑफ स्टंप के बाहर डालते हैं तो फिर वो बाउंड्री लगा देंगे। अगर आप सीधा डालें तो फिर आपके सिर के ऊपर से मार देंगे। अगर शॉर्ट गेंद डाली तो फिर स्क्वायर लेग या फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगा देंगे। जिस तरह से रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे हैं, गेंदबाजों को कुछ भी नहीं पता है कि उन्हें कहां पर गेंदबाजी करें।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।