कपिल देव से हुई मोहम्मद शमी की तुलना, पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने बताई सबसे बड़ी खासियत

India Cricket WCup
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेले गए मुकाबले में जिस तरह की गेंदबाजी की, उसको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने शमी की तुलना 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव से की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कपिल देव नेट्स में ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करते थे, ठीक उसी तरह मोहम्मद शमी भी करते हैं।

मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक सिर्फ दो ही मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 9 विकेट चटका दिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए थे और इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट चटका दिए। इससे पता चलता है कि वो कितने बेहतरीन लय में हैं।

मोहम्मद शमी नेट्स में काफी गेंदबाजी करते हैं - सुनील गावस्कर

मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह की गेंदबाजी की, उससे सुनील गावस्कर काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान कहा,

मोहम्मद शमी काफी मेहनत करते हैं। जब वो घर जाते हैं तो उन्होंने कई सारी पिचें बना रखी हैं और वहां पर वो जमकर प्रैक्टिस करते हैं। वो क्रिकेटिंग फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं। उनकी खासियत क्या है ? वो है उनकी तेज गेंदबाजी। वो जहां रहते हैं, वहां पर नेट में काफी बॉलिंग करते हैं। मुझे नहीं पता कि वो जिम के शौकीन हैं या नहीं। आप पूरे दिन जिम कर सकते हैं लेकिन मोहम्मद शमी वो काम कर हे हैं जो कपिल देव किया करते थे। नेट्स में वो लगातार गेंदबाजी करते ही रहते हैं।

आपको बता दें कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 230 रन डिफेंड करने थे और ऐसे में गेंदबाजों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने इस जिम्मेदारी को काफी अच्छी तरह से निभाया। बुमराह ने दो विकेट लेकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद मोहम्मद शमी ने काफी खतरनाक गेंदबाजी की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now