श्रीलंका के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने जिस तरह से खतरनाक गेंदबाजी की, उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर मोहम्मद शमी को इस मैच में नई गेंद से गेंदबाजी का मौका मिलता तो फिर वो सात विकेट भी चटका सकते थे। आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद शमी के गेंदबाजी की काफी तारीफ की।
भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 302 रन से बुरी तरह हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 55 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 5 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यही वजह रही कि श्रीलंका की टीम सिर्फ 55 रन पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है।
मोहम्मद शमी काफी खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं - आकाश चोपड़ा
मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में काफी खतरनाक गेंदबाजी की और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मोहम्मद शमी को नई गेंद से गेंदबाजी का मौका ही नहीं दिया गया, नहीं तो वो सात विकेट चटका देते। वो काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। मोहम्मद शमी का लेवल काफी अलग है। वो महज 14 मैचों में ही 45 विकेट ले चुके हैं। उनसे ज्यादा तेज 45 विकेट किसी ने नहीं लिए हैं।
आपको बता दें कि शमी को इस वर्ल्ड कप में सिर्फ तीन ही मैच खेलने का मौका मिला है और इन्हीं तीन मैचों में उन्होंने 14 विकेट चटका दिए हैं।