वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के गेंदबाजी अटैक को लेकर पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। नासिर हुसैन ने भारत के इस गेंदबाजी को अटैक को अभी तक का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अटैक बताया है। उनके मुताबिक उन्होंने अभी तक इससे पहले भारत की गेंदबाजी इतनी ज्यादा खतरनाक नहीं देखी थी।
भारत के पास इस वक्त जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज हैं। तो वहीं रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर भी मौजूद हैं। अभी तक भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में काफी जबरदस्त रहा है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि वर्तमान भारतीय टीम का गेंदबाजी अटैक भारत का अब तक का सबसे मजबूत गेंदबाजी अटैक है।
भारत के पास बेहतरीन गेंदबाजों की फौज है - नासिर हुसैन
नासिर हुसैन का भी मानना है कि वर्तमान में भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी ज्यादा जबरदस्त है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
भारत का वर्तमान गेंदबाजी अटैक सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है जिसे मैंने अभी तक देखा है। भारत के पास इससे पहले कई सारे बेहतरीन गेंदबाज हुए हैं लेकिन इस बार उनके पास गेंदबाजों की एक जबरदस्त फौज है। अगर बुमराह ने आउट नहीं किया तो फिर सिराज पीछे पड़ जाएंगे। अगर सिराज ने विकेट नहीं लिया तो फिर शमी लेंगे। अगर ये तीनों ही गेंदबाज कुछ नहीं कर पाए तो फिर दोनों स्पिनर्स मिलकर काम तमाम कर देंगे।
आपको बता दें कि भारतीय टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है और सभी टीमों को हराया है। हर एक मुकाबले में भारतीय टीम ने पूरी तरह से डॉमिनेट करके जीता है और विरोधी टीम को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया है। टीम इंडिया को ज्यादा कड़ी चुनौती इस बार नहीं मिली है।