नीदरलैंड्स को भले ही वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में अभी तक एक ही जीत मिली है लेकिन एक खास मामले में उन्होंने कई सारी टीमों को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में नीदरलैंड्स की टीम सबसे आगे है। वर्ल्ड कप 2023 में कैच पकड़ने के मामले में नीदरलैंड्स ने सभी टीमों को पीछे छोड़ दिया है। 87 प्रतिशत के साथ नीदरलैंड्स सबसे ऊपर है, जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है, क्योंकि टीम इंडिया से कई सारे कैच ड्रॉप हुए हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हरा दिया। ये रनों के लिहाज से वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत है और वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 399/8 का स्कोर बनाया, जो वर्ल्ड कप में उनका पांचवां सबसे बड़ा स्कोर भी है। जवाब में नीदरलैंड्स 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 90 रन ही बना पाई, जो उनका तीसरा सबसे कम वर्ल्ड कप स्कोर है। ग्लेन मैक्सवेल को 44 गेंदों में 106 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कैच पकड़ने के मामले में नीदरलैंड्स निकली सबसे आगे
नीदरलैंड्स की टीम भले ही ये मुकाबला बुरी तरह हार गई लेकिन उनका एक चौंकाने वाला रिकॉर्ड सामने आया है। कैच प्रतिशत के मामले में नीदरलैंड्स सबसे आगे निकल गई है। उन्होंने 87 प्रतिशत कैच पकड़े हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद भारतीय टीम ने 83 प्रतिशत कैच पकड़े हैं। न्यूजीलैंड ने 82 और इंग्लैंड ने 81 प्रतिशत कैच पकड़े हैं। पाकिस्तान इस मामले में पांचवें पायदान पर है जिन्होंने 85 प्रतिशत कैच लिए हैं। छठे नंबर पर बांग्लादेश की टीम है जिन्होंने 77 प्रतिशत कैच लिए। इसके अलावा साउथ अफ्रीका ने 77 प्रतिशत, अफगानिस्तान ने 67, ऑस्ट्रेलिया ने 65 और श्रीलंका ने 65 प्रतिशत ही कैच पकड़े हैं।