World Cup 2023: नीदरलैंड्स की टीम 5वीं बार वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) में हिस्सा लेने वाली है और 2011 के बाद यह पहला मौका होगा जब डच टीम ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पहले वो 1996, 2003, 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस साल वो अपने अभियान की शुरुआत स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी में 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करने वाले हैं।
Cricket World Cup 2023 के लिए नीदरलैंड्स की टीम इस प्रकार है:
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, लोगन वैन बीक, साकिब ज़ुल्फिकार, शरीज़ अहमद, रुलोफ वैन डर मर्वे, वेस्ली बरेसी, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, तेजा निदामानुरु, रयान क्लेन और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।
Cricket World Cup 2023 के लिए नीदरलैंड्स टीम का शेड्यूल
पहला मैच - 6 अक्टूबर vs पाकिस्तान, हैदराबाद
दूसरा मैच - 9 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, हैदराबाद
तीसरा मैच - 17 अक्टूबर vs दक्षिण अफ्रीका, धर्मशाला
चौथा मैच - 21 अक्टूबर vs श्रीलंका, लखनऊ
5वां मैच - 25 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली
छठा मैच - 28 अक्टूबर vs बांग्लादेश, कोलकाता
सातवां मैच - 3 नवंबर vs अफगानिस्तान, लखनऊ
आठवां मैच - 8 नवंबर vs नीदरलैंड्स, पुणे
9वां मैच - 12 नवंबर vs भारत, बैंगलोर
CWC 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, वेस्ली बरेसी, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), लोगन वैन बीक, शरीज़ अहमद, रुलोफ वैन डर मर्वे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरन।
World Cup में नीदरलैंड्स का अबतक किया गया प्रदर्शन
1996 वर्ल्ड कप - लीग स्टेज से बाहर
2003 वर्ल्ड कप - लीग स्टेज से बाहर
2007 वर्ल्ड कप - लीग स्टेज से बाहर
2011 वर्ल्ड कप - लीग स्टेज से बाहर