पियूष चावला ने वर्ल्ड कप टीम में श्रेयस अय्यर के चुने जाने पर उठाया सवाल, इशान किशन का किया जिक्र

New Zealand v India - ODI: Game 3
New Zealand v India - ODI: Game 3

वर्ल्ड कप 2023 के लिए जबसे भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हुआ है तबसे यही चर्चा चल रही है कि किस खिलाड़ी का चयन होना चाहिए था और किसका चयन नहीं होना चाहिए था। वहीं पूर्व क्रिकेटर पियूष चावला ने श्रेयस अय्यर को टीम में चुने जाने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि केएल राहुल और इशान किशन के बारे में काफी बात हो रही है लेकिन श्रेयस अय्यर के ऊपर चर्चा क्यों नहीं हो रही है।

श्रेयस अय्यर ने लंबे इंजरी के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच से वापसी की थी लेकिन वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे। हालांकि अय्यर ने जब तक बैटिंग की वो काफी कॉन्फिडेंट लगे। उन्होंने 9 गेंद पर 2 चौके की मदद से 14 रन बनाए और उनके दोनों ही चौके काफी बेहतरीन रहे।

श्रेयस अय्यर की जगह पर सवाल उठाया जाना चाहिए - पियूष चावला

पियूष चावला के मुताबिक श्रेयस अय्यर के बारे में भी बात की जानी चाहिए। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

हम इशान किशन और केएल राहुल के बारे में काफी बात कर रहे हैं लेकिन श्रेयस अय्यर के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर की जगह पर भी सवाल उठाया जाना चाहिए। जिस तरह से इशान किशन ने टॉप ऑर्डर में बैटिंग की है, उसे देखते हुए वो रिजर्व में नहीं रह सकते हैं।

इससे पहले दिनेश कार्तिक ने पाकिस्तान के खिलाफ श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी पर खुशी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था,

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे मैं काफी खुश था। मेरे हिसाब से वो काफी अच्छी पोजिशन में थे।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। ऐसे में श्रेयस अय्यर के ऊपर एक बार फिर से सबकी निगाहें रहेंगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now