वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में मिली हार के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। टीम को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने फाइनल मैच में काफी डिफेंसिव खेल दिखाया और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसको लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल द्रविड़ के मुताबिक टीम ने डिफेंसिव नहीं खेला, क्योंकि उस समय पारी को आगे ले जाने की जरूरत थी।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में भारत को 6 विकेट से हराया और छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बने। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 240 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और भारतीय फैन्स को एक बार फिर से निराश होना पड़ा। ट्रैविस हेड ने 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और टीम की खिताबी जीत में सबसे अहम योगदान दिया।
बल्लेबाजों ने परिस्थितियों के हिसाब से खेला - राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के तीन विकेट जब जल्दी गिर गए तब केएल राहुल ने काफी धीमी पारी खेली और इस दौरान बाउंड्री नहीं आई। इसी वजह से टीम का नेट रन रेट काफी नीचे चला गया। वहीं राहुल द्रविड़ के मुताबिक उस वक्त दरकार यही थी कि खिलाड़ी पारी को धीरे-धीरे आगे को लेकर जाएं। राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
हमने फियरलेस क्रिकेट खेला। पहले पावरप्ले में हमने 80 रन बना दिए थे। कई बार ऐसा होता है कि कुछ विकेट गंवाने के बाद आपको पारी बनानी होती है। हम डिफेंसिव नहीं थे। उन्होंने भी ऐसा ही किया था, जब ट्रैविस हेड और मार्नस लैबुशेन बैटिंग कर रहे थे लेकिन उन्होंने विकेट नहीं गंवाया। हालांकि इस पिच पर 280 के आस-पास रन बनने चाहिए थे। ये 240 वाली विकेट नहीं थी।