टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह इतने बड़े गेंदबाज बन गए हैं और इतनी सफलता उन्होंने हासिल कर ली है लेकिन इसके बावजूद अभी तक उन्होंने कोच से सीखना नहीं छोड़ा है। वो लगातार ये देखते रहते हैं कि उन्हें कहां पर सुधार की जरूरत है।
जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 7 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। उन्हें उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जसप्रीत बुमराह लगातार सुधार करने की कोशिश करते हैं - रवि शास्त्री
रवि शास्त्री के मुताबिक इतनी सफलता के बावजूद बुमराह लगातार सुधार की कोशिश करते रहते हैं। उन्होंने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,
अभी भी जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कोच का पीछा नहीं छोड़ते हैं। वो एनालिस्ट को नहीं छोड़ंगे। वो जाकर हर एक चीज देखते हैं, जिसमें वो सुधार करना चाहते हैं। ये उनकी भूख है और इसी वजह से वो आज इस मुकाम पर हैं। वो सुधार करना चाहते हैं। एक और दिलचस्प चीज उन्होंने कही कि मैं बड़े गेंदबाजों को देखता हूं। मेरे पास अच्छी स्लो गेंद है और मुझे लगा कि रिजवान जैसे खिलाड़ी का लय तोड़ने के लिए ये अच्छा विकल्प हो सकता है।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन पर ही सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 30.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये आठवीं जीत है।