सिर्फ एक मैच हारने के बाद इंडिया...रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

India Cricket Wcup
भारतीय टीम को लेकर रिकी पोंटिंग की बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में अभी तक काफी अच्छा रहा है। टीम इंडिया ने अपने तीनों ही मुकाबले जीते हैं और काफी बेहतरीन जीत हासिल की है। हालांकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि सिर्फ एक मैच हारने पर भारतीय टीम दबाव में आ जाएगी। रिकी पोंटिंग के मुताबिक भारतीय टीम ने चाहे जितना अभी तक अच्छा खेला हो लेकिन सिर्फ एक मैच हारने पर उनके प्लेयर्स और टीम पर दबाव आ जाएगा।

भारतीय टीम की अगर बात करें तो अभी तक टीम ने तीन मुकाबले जीते हैं। टीम ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया, उसके बाद अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान को हराया। तीन में से तीन मुकाबले जीतकर टीम इंडिया इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

भारतीय टीम की असली परीक्षा दबाव वाले मैचों में होगी - रिकी पोंटिंग

वहीं रिकी पोंटिंग का मानना है कि सिर्फ एक मैच हारने से चीजें पूरी तरह से बदल सकती हैं। उन्होंने आईसीसी से बातचीत के दौरान कहा,

भारत की तरफ से कई सारे प्लेयर बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं लेकिन सिर्फ एक मैच जहां खराब गया, उससे ना केवल खिलाड़ियों पर बल्कि पूरी टीम पर दबाव आ जाएगा। निश्चित तौर पर टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही है और वो इससे काफी ज्यादा खुश होंगे। टीम के सारे बेस कवर हैं। तेज गेंदबाजी, स्पिन डिपार्टमेंट और टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर बैटिंग सब शानदार है। भारतीय टीम को हराना काफी मुश्किल होगा। हालांकि देखने वाली बात होगी कि दबाव में ये टीम कैसा खेल दिखाती है। हम ये बिल्कुल भी नहीं कह सकते हैं कि टीम इंडिया के ऊपर प्रेशर पड़ेगा ही नहीं। कभी ना कभी टीम दबाव में जरूर आएगी।

आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता का मानना है कि टीम इंडिया इसलिए इतना जबरदस्त खेल दिखा पा रही है, क्योंकि प्लेयर्स के अंदर से फेल होने का डर चला गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now