श्रेयस अय्यर को मिली बड़ी सलाह, रॉबिन उथप्पा ने कहा अफगानिस्तान के खिलाफ ये करने की जरूरत है

India Cricket WCup
श्रेयस अय्यर को लेकर बडी प्रतिक्रिया आई सामने

पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए श्रेयस अय्यर को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को ज्यादा दबाव लेकर नहीं खेलना चाहिए और प्रेशर को सोखने की कला होनी चाहिए। उथप्पा के मुताबिक श्रेयस अय्यर को अपने शॉट सेलेक्शन पर ध्यान देने की जरूरत है।

श्रेयस अय्यर की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे। अय्यर अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और अपने पहले ही मैच में जीरो पर आउट हो गए। अय्यर एक खराब शॉट खेलकर अपना कैच थमा बैठे और उनके इस शॉट सेलेक्शन की काफी आलोचना हुई है।

श्रेयस अय्यर को दबाव नहीं लेना चाहिए - रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा के मुताबिक श्रेयस अय्यर को अपने ऊपर दबाव नहीं लेना चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

श्रेयस अय्यर अपना शॉट सेलेक्शन सुधार सकते हैं, खासकर तब जब वो दबाव में हों। जब भारतीय टीम ने सिर्फ 2 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे तो आप उनसे इस तरह के शॉट की उम्मीद नहीं करते हैं। वो दबाव महसूस कर रहे थे और इसी वजह से उन्होंने इस तरह का शॉट खेला ताकि प्रेशर रिलीज कर सकें। हालांकि आपको प्रेशर सोखने की कोशिश करनी चाहिए। अगर वो टी20 मैच में इस तरह का शॉट खेलते तो कुछ समझ में आता।

श्रेयस अय्यर की अगर बात करें तो वो काफी समय तक इंजरी का शिकार रहे। वो चोट की वजह से आईपीएल में भी नहीं खेल पाए थे और सीधे एशिया कप में उन्होंने वापसी की। हालांकि एशिया कप के दौरान उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान जरूर उन्होंने बेहतरीन पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे में बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने 90 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 105 रनों की पारी खेली थी। इसी वजह से उनसे काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वो उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

Quick Links