भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेले गए वर्ल्ड कप के मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली। रोहित शर्मा ने 87 रन बनाए और उनके इस पारी की काफी तारीफ हो रही है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के मुताबिक दबाव में इससे बेहतर पारी नहीं हो सकती थी। वॉन ने कहा कि रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और सिर्फ 40 रन तक ही टीम के तीन विकेट गिर गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। रोहित शर्मा ने 101 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रोहित शर्मा ने बेहतरीन कप्तानी पारी खेली - माइकल वॉन
रोहित शर्मा वैसे तो काफी आक्रामक अंदाज में खेलते हैं लेकिन इस मैच में उन्होंने परिस्थितियों के हिसाब से थोड़ा धीमा खेला। माइकल वॉन ने उनकी इस पारी को लेकर क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
रोहित शर्मा के दिमाग में हमेशा ये बात होती है कि वो बाउंड्री लगा सकते हैं। लियाम लिविंगस्टोन के खिलाफ उन्होंने काफी बेहतरीन शॉट लगाया था। उनके पास हमेशा बाउंड्री लगाने का ऑप्शन था लेकिन उन्होंने बेहतरीन कप्तानी पारी खेली, क्योंकि उनकी टीम थोड़ा दबाव में थी। कप्तान ने पूरी तरह से फाउंडेशन सेट किया, क्योंकि टीम एक समय 30 रन तक 3 विकेट गंवा चुकी थी। रोहित शर्मा आक्रामक पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर टेस्ट मैच की तरह बल्लेबाजी की।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को लखनऊ में 100 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 6 मैचों में लगातार छठी जीत दर्ज की।