टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह से जीत हासिल की और गेंदबाजों का प्रदर्शन जिस तरह का रहा, उसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गेंदबाजी रोज-रोज नहीं देखने को मिलती है। मेरे हिसाब से ये सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है।
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 230 रन डिफेंड करने थे और ऐसे में गेंदबाजों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने इस जिम्मेदारी को काफी अच्छी तरह से निभाया। बुमराह ने दो विकेट लेकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद मोहम्मद शमी ने काफी खतरनाक गेंदबाजी की। मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने दो और रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट लिया और इंग्लैंड को सिर्फ 129 रन पर ही ढेर कर दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने कंडीशंस का फायदा उठाया - रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम के गेंदबाजों से काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा,
आपको इस तरह की गेंदबाजी रोज-रोज नहीं देखने को मिलेगी। जब आप पारी की शुरुआत करते हैं तो फिर आप सोचते हैं कि किसी तरह कुछ विकेट लेकर दबाव बनाया जाए। जिस तरह का अनुभव हमारे गेंदबाजों के पास है, आप हमेशा उनके ऊपर निर्भर रह सकते हैं। उन्होंने कंडीशंस का फायदा काफी अच्छी तरह से उठाया। पिच से स्विंग और मूवमेंट मिल रहा था और उसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। उन्होंने सही एरिया में गेंद डाले जिसकी वजह से गेंदबाजों के मन में संदेह पैदा हुआ। मुझे लगता है कि ये सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को लखनऊ में 100 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 6 मैचों में लगातार छठी जीत दर्ज की।