भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप 2023 में इंडियन टीम के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में इतनी ज्यादा सफल रही। रोहित शर्मा के मुताबिक भारतीय टीम ने एक समय में सिर्फ एक ही मैच पर ध्यान दिया और उसी प्लानिंग के साथ मैदान में उतरे। यही वजह रही कि टीम ने इतना अच्छा प्रदर्शन लीग स्टेज के मैचों में किया है।
भारतीय टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है और सभी टीमों को हराया है। हर एक मुकाबले में भारतीय टीम ने पूरी तरह से डॉमिनेट करके जीता है और विरोधी टीम को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया है। टीम इंडिया को ज्यादा कड़ी चुनौती इस बार नहीं मिली है।
हमने एक समय में सिर्फ एक ही मैच के बारे में सोचा - रोहित शर्मा
नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की सफलता को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हमने जबसे वर्ल्ड कप में खेलना शुरु किया है तो एक समय में सिर्फ एक ही मैच के बारे में सोचते हैं। हम कभी ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोचना चाहते थे, क्योंकि ये लंबा टूर्नामेंट है। हमारे लिए जरूरी था कि हम सिर्फ एक मैच पर ध्यान दें और उसमें अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करें। हर किसी ने यही काम किया। आप अलग-अलग जगह और अलग कंडीशंस में खेलते हैं। इसी वजह से उस हिसाब से खेलना पड़ता है। हमने ठीक यही काम किया। जिस तरह से इन 9 मैचों में हमारी टीम ने खेल दिखाया है, उससे मैं काफी ज्यादा खुश हूं। पहले दिन से लेकर अभी तक टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया है। इसकी वजह ये है कि अलग-अलग समय पर अलग-अलग प्लेयर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जब हर कोई जिम्मेदारी लेता है तो फिर टीम के लिए ये अच्छा संकेत होता है।