वर्ल्ड कप 2023 फाइनल (World Cup 2023 Final) से पहले पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा को चाहिए कि वो फाइनल मैच में 2-3 ओवर गेंदबाजी करें। सुरेश रैना के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा हैं और इसी वजह से रोहित शर्मा काफी बेहतरीन साबित हो सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। दोनों टीमों ने अब तक इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है।भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम को शुरुआती दो मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि उसके बाद कंगारू टीम ने सभी मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में दोनों टीमें इस समय कमाल की फॉर्म में चल रही हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ रोहित शर्मा बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं - सुरेश रैना
सुरेश रैना के मुताबिक अगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मुकाबले में गेंदबाजी करते हैं तो फिर ये रणनीति काफी अच्छी साबित हो सकती है। उन्होंने इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं ये कहुंगा कि रोहित शर्मा को 2-3 ओवर गेंदबाजी करनी चाहिए। जब विरोधी टीम के पास कई सारे बाएं हाथ के बल्लेबाज हों तो फिर वो शुरुआत में खासकर काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। तो ऐसे में आपको 2-3 ओवर गेंदबाजी करनी चाहिए। इससे आप शमी को अतिरिक्त ओवर दे सकते हैं या फिर बुमराह को दो ओवर और करवा सकते हैं।
आपको बता दें कि नीदरलैंड्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में रोहित शर्मा ने गेंदबाजी की थी और एक विकेट भी लिया था। हालांकि उस मैच में तब तक टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित हो चुकी थी।