वर्ल्ड कप 2023 के लिए रोहित शर्मा को पूर्व बैटिंग कोच ने दी बड़ी सलाह, दोहरे शतक का किया जिक्र

India Australia Cricket
रोहित शर्मा को पूर्व कोच से मिली बड़ी सलाह

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रोहित शर्मा को एक अहम सलाह दी है कि उन्हें वर्ल्ड कप में किस तरह से बैटिंग करना चाहिए। संजय बांगर के मुताबिक रोहित शर्मा शुरुआत में टाइम लेकर खेल सकते हैं, क्योंकि वो बाद में काफी तेजी से रनों को कवर कर सकते हैं।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में 3 दोहरा शतक लगाया हुआ है। वनडे में किसी भी बल्लेबाज का 100 रन भी बनाना काफी मुश्किल होता है लेकिन रोहित शर्मा ने सिर्फ 3 दोहरे शतक अभी तक जड़ दिए हैं। वहीं 150 से ऊपर की भी उनकी कई पारियां हैं। रोहित शर्मा के नाम वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (264 रन) बनाने का भी रिकॉर्ड है।

रोहित शर्मा को 30-35 ओवर तक टिककर खेलना चाहिए - संजय बांगर

संजय बांगर के मुताबिक रोहित शर्मा को इस वर्ल्ड कप के दौरान भी शुरुआत में समय लेना चाहिए और बाद में जाकर रन गति को बढ़ाना चाहिए। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

रोहित शर्मा को पारी को आगे लेकर चलना चाहिए। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में काफी सफलता हासिल की है। कई बार उन्होंने अपना शतक 30 ओवर के आस-पास लगाया है। उन्होंने जो तीन दोहरे शतक लगाए हैं, उसमें उन्होंने आखिर के 10-12 ओवरों में ज्यादा तेज गति से रन बनाए थे। आखिर के ओवरों में वो गेंदबाजों से खिलवाड़ करते हैं। अगर रोहित शर्मा ने 35 ओवर खेल लिया तो फिर वो काफी खतरनाक बल्लेबाज हो जाते हैं। तब टीम इंडिया निश्चित तौर पर 350 रन बनाएगी। रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल हैं जो शुरुआत में तेजी से खेल सकते हैं और रोहित शर्मा अपना समय ले सकते हैं।

Quick Links