वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अब धीरे-धीरे अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने वाले हैं और अब सेमीफाइनल और फाइनल मैच की बारी है। फैंस भी इन मुकाबलों का लुत्फ उठाना चाहते हैं और ऐसे में उनके सामने यही सवाल है कि वो सेमीफाइनल और फाइनल मैच की टिकट कब और कहां खरीदें। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट फिर से बिकने वाले हैं और हम आपको बताते हैं कि कब आप टिकट खरीद सकते हैं।
इंडिया, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से कोई एक टीम चौथी सेमीफाइनलिस्ट बन सकती है। अगर न्यूजीलैंड ने आज श्रीलंका को हरा दिया तो फिर वो सेमीफाइनल में चले जाएंगे। वहीं अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका से हार गई और पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया तो फिर वो सेमीफाइनल में चले जाएंगे। चौथी टीम का फैसला जल्द ही हो जाएगा।
रात 8 बजे से लाइव होंगे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट
कई सारे फैंस हैं जिन्हें अभी भी नॉकआउट्स के टिकट नहीं मिले हैं लेकिन उनके लिए एक खुशखबरी है। बीसीसीआई ने एक बार फिर टिकटों की बिक्री शुरु होने का ऐलान किया है। मुंबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल, कोलकाता में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच और अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मैच के टिकटी की बिक्री एकसाथ की जाएगी। आप 9 नवंबर को रात 8 बजे से बुक माय शो पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। ध्यान देने की जरूरत है कि तीनों ही मैचों के टिकटों की बिक्री एकसाथ ही की जाएगी, ऐसे में आपको फैसला करना होगा कि आप कौन से मैच की टिकट लेना चाहते हैं।
वर्ल्ड कप टिकटों के लिए इस बार काफी मारा-मारी रही है। बुकमाय शो पर जाने के बाद फैंस को काफी इंतजार करना पड़ा है और काफी सारे फैंस को टिकट इसके बावजूद नहीं मिले हैं।