पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस वक्त इतनी बेहतरीन फॉर्म में है कि उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल है। शोएब अख्तर ने भारतीय गेंदबाजों की काफी तारीफ की है।
भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 302 रन से बुरी तरह हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 55 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 5 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यही वजह रही कि श्रीलंका की टीम सिर्फ 55 रन पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है।
हर एक गेंद पर एक्साइटमेंट था - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने भारतीय टीम की काफी तारीफ की। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
भारतीय टीम काफी जबरदस्त बन गई है। अब उन्हें रोकना लगभग असंभव हो गया है। मैं चाहता हूं कि भारत अपने गेंदबाजों को सेलिब्रेट करे। आज हर एक गेंद पर कुछ ना कुछ हो रहा था और काफी एक्साइटमेंट था। मोहम्मद शमी के लिए मुझे काफी ज्यादा खुशी हुई। उनका लय वापस आ गया है। तीन मैचों में उन्होंने 14 विकेट चटका दिए हैं। सिराज भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। बुमराह काफी जबरदस्त लय में हैं। उन्होंने दूसरे गेंदबाजों को आजादी से गेंदबाजी करने की अनुमति दी। बुमराह की स्किल काफी बेहतरीन है। मैं उम्मीद करता हूं कि ये गेंदबाज आखिर तक फिट रहें।