टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में अपनी बेहतरीन शतकीय पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कई मैचों में वो खुद को मिली अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए थे लेकिन इस मैच में उन्होंने वो गलती नहीं की। श्रेयस अय्यर के मुताबिक हालिया परफॉर्मेंस की वजह से ही वो इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर पाए।
श्रेयस अय्यर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 94 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 128 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा केएल राहुल ने भी 64 गेंद पर 102 रन बनाए।
मैं इस मैच में सस्ते में नहीं आउट होना चाहता था - श्रेयस अय्यर
मैच के बाद बातचीत के दौरान श्रेयस अय्यर ने अपनी जबरदस्त शतकीय पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
इससे पहले मैं अपना विकेट फेंककर चला आता था लेकिन आज ऐसा नहीं किया। इस बार मैं नाबाद रहना चाहता था। मुझे क्रैंप हुए थे लेकिन मैंने दवाई ले ली थी। मुझे लगता है कि हालिया स्कोर की वजह से मुझे इस तरह की पारी खेलने में मदद मिली। मुझे शुरुआत अच्छी मिल गई थी और उसका फायदा उठाना चाहता था। मैं सीधा शॉट खेलने की कोशिश कर रहा था।
आपको बता दें कि भारतीय टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है और सभी टीमों को हराया है। हर एक मुकाबले में भारतीय टीम ने पूरी तरह से डॉमिनेट करके जीता है और विरोधी टीम को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया है। टीम इंडिया को ज्यादा कड़ी चुनौती इस बार नहीं मिली है। टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को एकतरफा मुकाबले में मात दी।