World Cup 2023 : शुभमन गिल को हुआ डेंगू, ट्विटर पर फैंस कर रहे उनके जल्द ठीक होने की कामना

शुभमन को बुखार हुआ है और उनके बाहर होने की संभावना है
शुभमन को बुखार हुआ है और उनके बाहर होने की संभावना है

वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 में मेजबान भारत को अपने सफर का आगाज 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ करना है। हालाँकि, इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कैंप से एक बुरी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू का शिकार हो गए हैं और उन्हें तेज बुखार है। अगर वह समय पर नहीं उबर पाते हैं, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से बाहर बैठना पड़ सकता है। उनके स्थान पर बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है।

अगर गिल को बाहर बैठना पड़ता है तो यह एक बड़ा झटका कहा जा सकता है, क्योंकि उनका हालिया फॉर्म जबरदस्त रहा है और वह इस साल सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेलबाज भी हैं। युवा भारतीय ओपनर ने अभी तक इस साल खेले 20 मुकाबलों में 72.35 की बेहतरीन औसत से 1230 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और पांच अर्धशतक भी निकले हैं। वहीं, उनके नाम एक दोहरा शतक भी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई 3 मैचों की सीरीज में भी उन्होंने एक अर्धशतक और शतक जड़ा था। ऐसे में वर्ल्ड कप में उनसे काफी अच्छे प्रदर्शन की आस है।

शुभमन गिल के बाहर होने की संभावना को लेकर ट्विटर पर भी प्रतिक्रियाओं की भरमार देखने को मिली। आइये देखते हैं किसने क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल के बाहर होने की संभावना को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं

(शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हैं, उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूँ)

(शुभमन गिल इस साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज हैं। और वर्तमान में वह डेंगू से पीड़ित है और उम्मीद है कि वह इस वर्ल्ड कप के पहले मैच से पूर्व ठीक हो जायेंगे, क्योंकि भारत को शुभमन गिल की जरूरत है, उनकी भूमिका भारत के लिए बहुत बड़ी होने वाली है।)

(शुभमन गिल और डेंगू। भारत के लिए सबसे बुरी खबर है क्योंकि वह अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे, और यह प्रारूप उनकी बल्लेबाजी की शैली के अनुरूप है। डेंगू का मतलब है कि ठीक होने में कुछ समय लगेगा...)

(शुभमन गिल जल्दी से ठीक हो जाएँ)

(भाई कोई पपीते का रस और बकरी का दूध पिलाओ)

(अपना ध्यान रखो शुभमन गिल, जल्दी ठीक हो जाओ तुम्हें गेंदबाजों को मारते हुए देखन चाहता हूँ)

(शुभमन, कृपया करके रविवार से पहले ठीक हो जाओ... हम आपको ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पिटाई करते हुए देखना चाहते हैं)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now