भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इस मुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं। अब वो टीम को ज्वॉइन कर लेंगे। हालांकि इस मैच में वो खेलेंगे या नहीं, अभी तक इसको लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।
शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले डेंगू हो गया था और इसी वजह से वो ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए थे। चेन्नई में उनका इलाज चल रहा था। उनके इंडिया-पाकिस्तान मैच में भी नहीं खेलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि शुभमन गिल ठीक हो चुके हैं और इस बड़े मुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंच भी चुके हैं। बुधवार की रात जब इंडिया-अफगानिस्तान का मैच चल रहा था, तब शुभमन गिल अहमदाबाद पहुंचे। हालांकि शुभमन गिल का अभी भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलना काफी मुश्किल है।
शुभमन गिल को अहमदाबाद में खेलने का काफी एक्सपीरियंस है
शुभमन गिल को अहमदाबाद की पिच पर खेलने का काफी ज्यादा अनुभव है। आईपीएल में कई सारे मुकाबले उन्होंने यहीं पर खेले थे। ये उनका होम ग्राउंड था और इसी वजह से अगर वो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलते तो काफी रन बना सकते थे। टीम मैनेजमेंट जरूर चाहेगी कि अगर वो पूरी तरह फिट रहें तो फिर ये मुकाबला खेलेंगे। हालांकि उनको लेकर शायद ही कोई बड़ा रिस्क लिया जाए, क्योंकि पूरा वर्ल्ड कप अभी भी पड़ा है और टीम नहीं चाहेगी कि गिल की फिटनेस ज्यादा खराब हो।
आपको बता दें कि भारतीय टीम अपने पहले दोनों मैच जीत चुकी है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया। हालांकि अब भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की कड़ी चुनौती है। पाकिस्तानी टीम भी अपने दो मुकाबले लगातार जीतकर आ रही है।