टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर ने इस मैच में अपने लिए नहीं खेला, बल्कि टीम की जरूरत के हिसाब से खेला। इसी वजह से श्रेयस अय्यर से सुनील गावस्कर काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
श्रेयस अय्यर का बल्ला वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक काफी खामोश रहा था। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने बेहतरीन पारी खेलकर अपने आपको साबित किया। अय्यर ने सिर्फ 56 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 82 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
श्रेयस अय्यर टीम के लिए खेल रहे थे - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने मैच के बाद श्रेयस अय्यर के बल्लेबाजी की काफी तारीफ की। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
नासिर हुसैन ने जैसा कि पहले कहा कि श्रेयस अय्यर टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए नहीं खेल रहे थे। वो स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने के लिए खेल रहे थे। वो बड़े शॉट खेलना चाहते थे। तो उन्हें खुद के बारे में चिंता नहीं थी।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 302 रन से बुरी तरह हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 55 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 5 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यही वजह रही कि श्रीलंका की टीम सिर्फ 55 रन पर ही सिमट गई।