भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस स्टेडियम को काफी स्पेशल बताया है। रोहित शर्मा के मुताबिक आज वो जिस मुकाम पर हैं, उसमें वानखेड़े स्टेडियम का काफी बड़ा योगदान रहा है, क्योंकि इस ग्राउंड में उन्होंने क्रिकेट के बेसिक सीखे हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई कप्तान रोहित शर्मा का होम ग्राउंड है और वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने काफी मुकाबले खेले हैं। बचपन से ही रोहित शर्मा इस ग्राउंड पर खेलते हुए आ रहे हैं।
वानखेड़े स्टेडियम में खेलकर मैंने काफी कुछ सीखा है - रोहित शर्मा
ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला रोहित शर्मा के लिए काफी स्पेशल होने वाला है, क्योंकि वो वर्ल्ड कप का मुकाबला अपने होम ग्राउंड में खेलेंगे। इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा ने कहा,
वानखेड़े स्टेडियम काफी स्पेशल वेन्यू है। मैं एक क्रिकेटर के तौर पर आज जो कुछ भी हूं, वो वानखेड़े स्टेडियम में मिली सीख की वजह से ही हूं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में अभी तक काफी अच्छा रहा है। टीम इंडिया छह मैचों में छह जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है।
इससे पहले गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के कप्तानी की काफी तारीफ की थी। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत के दौरान कहा था,
भारतीय टीम काफी अच्छी तरह से खेल रही है और इसके पीछे कप्तान रोहित शर्मा का बहुत बड़ा हाथ है। उन्हें कप्तान की बजाय लीडर कहना ज्यादा सही रहेगा। वो खुद के आंकड़ों या शतक के लिए नहीं खेलते हैं और टीम के बारे में सोचते हैं। अगर वो शतक लगा देते हैं तो फिर 200 रन बनाने के बारे में सोचते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वो 87 रन पर आउट हुए लेकिन चाहते तो आसानी से 13 रन और बनाकर अपना शतक पूरा कर सकते थे।