भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में बेहतरीन जीत हासिल की। इस मुकाबले में भारतीय टीम की बालिंग, बैटिंग और फील्डिंग काफी बेहतरीन रही। टीम ने तीनों ही डिपार्टमेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया। हर बार की तरह इस बार भी एक खिलाड़ी को बेस्ट फील्डिंग का अवॉर्ड दिया गया। टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने बड़े ही अनोखे तरीके से बेस्ट फील्डर का ऐलान किया।
इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने हर बार अपने मैच के बाद किसी ना किसी खिलाड़ी को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया है। जब भी बेस्ट फील्डर के अवॉर्ड का ऐलान किया जाता है, तो उसे बड़े ही अनोखे तरीके से पेश किया जाता है। इस बार भी काफी अलग अंदाज में बेस्ट फील्डर के नाम का ऐलान किया गया।
सचिन तेंदुलकर ने किया बेस्ट फील्डर के नाम का ऐलान
सचिन तेंदुलकर ने वीडियो मैसेज के जरिए फील्डिंग मेडल दिए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने मैसेज में कहा,
रोहित शर्मा ने मुझसे फील्डिंग मेडल के बारे में बात की थी। जब हम 2003 में साउथ अफ्रीका में वर्ल्ड कप खेल रहे थे तो टूर्नामेंट के आगाज से पहले हमारी बातचीत हुई थी। मैं कर सकता हूं, हम कर सकते हैं। मैदान में जाने से पहले हर एक खिलाड़ी को इस चार्ट पर साइन करना होता था। मैं अपने देश के लिए 100 प्रतिशत दूंगा और वर्तमान टीम भी फील्डिंग मेडल के जरिए यही काम कर रही है। आपने जो क्रिकेट खेली है, उसे देखकर काफी अच्छा लगा। आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं। आज के बेस्ट फील्डर श्रेयस अय्यर हैं।
सचिन तेंदुलकर के इस वीडियो मैसेज के बाद श्रेयस अय्यर को उनकी बेहतरीन फील्डिंग के लिए फील्डिंग मेडल के अवॉर्ड से नवाजा गया।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस जबरदस्त जीत के बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।