पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने किया बड़ा ऐलान, कहा हम कम से कम...

CWC Players to Watch Cricket
नीदरलैंड्स टीम को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम (Netherlands Cricket Team) वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। उससे पहले टीम के दिग्गज खिलाड़ी बास डी लीड ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उनका मेन टार्गेट क्या है। बास डी लीड के मुताबिक नीदरलैंड्स की टीम कम से कम सेमीफाइनल तक तो जरूर पहुंचना चाहती है।

नीदरलैंड्स की टीम 5वीं बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली है और 2011 के बाद यह पहला मौका होगा जब डच टीम ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पहले वो 1996, 2003, 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस साल वो अपने अभियान की शुरुआत स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी में 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करने वाले हैं।

एक टीम के तौर पर हमारे पास एक्सपोजर की कमी है - बास डी लीड

वहीं टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बास ली लीड ने बताया कि इस बार टीम के इरादे क्या हैं। उन्होंने कहा,

हम सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहते हैं। हमें एक टीम के तौर पर ज्यादा मुकाबले नहीं खेलने को मिलते हैं। कर्नाटक के खिलाफ हमने जो यहां पर प्रैक्टिस मैच खेला है, उससे हमें काफी फायदा मिल सकता है। एक टीम के तौर पर साथ खेलना और भारतीय कंडीशंस के हिसाब से खुद को ढालना काफी अहम रहा। हमारे लिए काफी खराब चीज ये रही कि वार्म-अप मैच रद्द हो गया और इससे हमें प्रैक्टिस का मौका उतना नहीं मिला। हालांकि हमने कोशिश की है कि नेट्स में उस तरह की बल्लेबाजी की जाए, जैसा मैच में करते हैं। हमने इसी तरह से उस वार्म-अप मैच के रद्द होने की भरपाई करने की कोशिश की है।

आपको बता दें कि नीदरलैंड्स की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान साउथ अफ्रीका को हराकर चौंका दिया था। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now