#2. युसूफ पठान:
बड़ौदा के ऑलराउंडर युसूफ पठान ने साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। घरेलू टीम और आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए साल 2011 के वर्ल्ड कप में उन्हें भारतीय टीम में जगह दिया गया। इसके अलावा उनके चयन की वजह साल 2011 के शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में लगाया गया शतक भी था। हालांकि युसूफ पठान वर्ल्ड कप 2011 में सिर्फ लीग मैचों में ही खेल पाए और कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं किया, इसी कारण उन्हें क्वार्टरफाइनल मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिला।
युसूफ पठान की छवि एक हार्ड हिटर बल्लेबाज के रूप में थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैचों में वे अपने इस छवि को बरकरार नहीं रख पाए। युसूफ पठान ने अपने वनडे करियर में 57 मैच खेले हैं और लगभग 27 की औसत से 801 रन बनाए हैं। उनका प्रदर्शन कभी स्थायी नहीं रहा जिस कारण वे 5 साल के वनडे करियर में टीम में मौका पाने के लिए जूझते रहे।