#4. 98, सचिन तेंदुलकर vs पाकिस्तान, सेंचुरियन, 2003:
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा से ही हाईवोल्टेज मुकाबला रहता है। साल 2003 के वर्ल्ड कप में सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग पहले बल्लेबाजी करने उतरे। तेंदुलकर ने शोएब अख्तर के पहले ही ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ डाला। सचिन-सहवाग की जोड़ी ने 5 ओवरों में 50 रन बना डाले थे। सचिन ने इस मैच में 75 गेंदों पर 98 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत भारतीय टीम को जीत मिली। उनकी यह पारी क्रिकेट फैंस द्वारा हमेशा याद किया जाता है।
#3. 120*, स्टीव वॉ vs दक्षिण अफ्रीका,हेडिंग्ले, 1999:
वर्ल्ड कप 1999 में सुपर सिक्स राउंड में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा था। दक्षिण अफ्रीका पहले से ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतना जरूरी था। 272 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया की टीम 48 रनों पर 3 विकेट खो चुकी थी। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव वॉ ने रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर 100 रनों की साझेदारी की। रिकी पोंटिंग 69 रन बनाकर आउट हुए जबकि स्टीव वॉ ने 110 गेंदों पर 120* रनों की नाबाद पारी खेली और अपने टीम को जीत दिलाई।