#4 असंका गुरुसिन्हा (श्रीलंका, 1996 विश्व कप)
1980 से लेकर 90 के दशक तक अशंका गुरुसिन्हा श्रीलंका के लिए काफी भरोसेमंद बल्लेबाज थे। उन्हें शांत और सधी हुई बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था जिससे कि उन्होंने कई मौकों पर श्रीलंका को संकट से उबारा था। श्रीलंका के लिए 41 टेस्ट मैच खेलने वाले गुरसिन्हा ने सात शतक और 38.92 की औसत से 2452 रन बनाए थे।
हालांकि, उन्हें 1996 के ICC क्रिकेट विश्व कप में की गई उनकी साहसिक बल्लेबाजी के लिए याद किया जाता है। टूर्नामेंट में गुरुसिन्हा श्रीलंका के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी 65 रनों की पारी ने श्रीलंका को अपना पहला विश्व कप जीतने में काफी मदद की थी।
अरविंदा डे सिल्वा के साथ उनकी 125 रनों की साझेदारी ने मैच को पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया से दूर ले जाने का काम किया था और इसी के साथ श्रीलंका विश्व कप जीतने वाला तीसरा एशियन देश बना था। हालांकि, टूर्नामेंट खत्म होने के एक साल के अंदर ही गुरुसिन्हा ने खराब फॉर्म की वजह से संन्यास ले लिया।