#2 गैरी गिल्मर (ऑस्ट्रेलिया, 1975 विश्व कप)
गैरी गिल्मर 70 के दशक में बाएं हाथ के खतरनाक स्विंग गेंदबाज थे और इसके अलावा वह बल्लेबाजी में भी लंबे शॉट लगाने की क्षमता रखते थे। भले ही उनका इंटरनेशनल करियर छोटा रहा लेकिन उन्होंने कुछ यादगार परफॉर्मेंस दी थी। गिल्मर ने केवल 5 वनडे मुकाबले खेले थे और उनमें से दो उन्होंने पहली बार हुए 1975 क्रिकेट विश्व कप में खेले थे।
विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियन टीम मैनेजमेंट ने गिल्मर पर भरोसा जताते हुए उन्हें मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतारा। गिल्मर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 14 रन देकर 6 विकेट झटक लिए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।
फाइनल में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट झटकते हुए खतरनाक वेस्टइंडीज को 291 रनों पर रोका लेकिन ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला 17 रनों से हार गई। विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद उस साल गिल्मर ने केवल एक वनडे खेला। 2014 में पूर्व क्रिकेटर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।