#1 माइकल हेंड्रिक (इंग्लैंड, 1979 विश्व कप)
इंग्लैंड के लिए केवल 22 वनडे खेलने वाले हेंड्रिक का औसत वाकई शानदार था। 19.45 का औसत रखने वाले हेंड्रिक को उनके साथी खिलाड़ी इयान बॉथम और क्रिस ओल्ड की तरह ख्याति नहीं मिल पाई। उनके करियर का सबसे शानदार समय 1979 क्रिकेट विश्व कप रहा जहां 10 विकेट झटकने वाले हेंड्रिक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे।
हेंड्रिक ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लेने के अलावा सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी 4 विकेट हासिल किए थे और इंग्लैंड घरेल सरजमीं पर विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया था। डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और हेंड्रिक द्वारा दो विकेट लेने के बावजूद विवियन रिचर्ड्स के शतक की बदौलत 286 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इंग्लैंड के लिए माइक ब्रीअर्ली और ज्यॉफ्री बॉयकॉट ने शानदार शुरुआत करते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इसके बाद हेंड्रिक ने 1981 में अपना आखिरी इंटरनेशन मुकाबला खेला।