वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार तीन फाइनल में साथ अम्पायरिंग करने वाले दो दिग्गज अम्पायर

डेविड शेफर्ड और स्टीव बकनर
डेविड शेफर्ड और स्टीव बकनर

डेविड शेफर्ड (आईसीसी विश्व कप में अम्पायरिंग- 46 मैच )

डेविड शेफर्ड
डेविड शेफर्ड

विश्व क्रिकेट के प्रतिष्ठित अम्पायरों में से एक डेविड शेफर्ड को विश्व कप प्रतियोगिता के सर्वाधिक मैचों (46) में अम्पायरिंग का गौरव प्राप्त है | सन 1981 में डेविड शेफर्ड ने पहली बार प्रथम श्रेणी में मैच में अम्पायरिंग की थी | उसके बाद सन 1983 से लेकर 2005 तक डेविड शेफर्ड ने 172 वनडे इंटरनेशनल और 92 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की हैं | डेविड शेफर्ड को लगातार तीन विश्व कप (1996,1999,2003) प्रतियोगिता के फाइनल में अम्पायरिंग करने का सम्मान प्राप्त है | इंग्लैंड में जन्में शेफर्ड प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर भी थे| अपने प्रथम श्रेणी के 240 मैचों के क्रिकेट करियर में डेविड शेफर्ड ने तक़रीबन 25 की औसत से 10672 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 शतक और 55 अर्द्धशतक जड़े | वहीँ 142 लिस्ट ए मैचों में 1 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 3330 रन बनाए |

Quick Links