डेविड शेफर्ड (आईसीसी विश्व कप में अम्पायरिंग- 46 मैच )
विश्व क्रिकेट के प्रतिष्ठित अम्पायरों में से एक डेविड शेफर्ड को विश्व कप प्रतियोगिता के सर्वाधिक मैचों (46) में अम्पायरिंग का गौरव प्राप्त है | सन 1981 में डेविड शेफर्ड ने पहली बार प्रथम श्रेणी में मैच में अम्पायरिंग की थी | उसके बाद सन 1983 से लेकर 2005 तक डेविड शेफर्ड ने 172 वनडे इंटरनेशनल और 92 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की हैं | डेविड शेफर्ड को लगातार तीन विश्व कप (1996,1999,2003) प्रतियोगिता के फाइनल में अम्पायरिंग करने का सम्मान प्राप्त है | इंग्लैंड में जन्में शेफर्ड प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर भी थे| अपने प्रथम श्रेणी के 240 मैचों के क्रिकेट करियर में डेविड शेफर्ड ने तक़रीबन 25 की औसत से 10672 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 शतक और 55 अर्द्धशतक जड़े | वहीँ 142 लिस्ट ए मैचों में 1 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 3330 रन बनाए |