स्टीव बकनर (आईसीसी विश्व कप में अम्पायरिंग- 45 मैच)
21वीं सदी के पहले दशक में सचिन की बैटिंग और बकनर की अम्पायरिंग क्रिकेट प्रेमियों की बीच चर्चा का विषय हुआ करती थी | कैरेबियन द्वीप समूह से आने वाले जमैका में जन्में स्टीव बकनर ने 45 आईसीसी विश्व कप मैचों में अम्पायरिंग की है | स्टीव बकनर से सन 1989 में पहली बार इंटरनेशल मैच में अम्पायरिंग की थी | सन 2009 में उन्होंने विश्व क्रिकेट से अम्पायरिंग को विदा कहा था | स्टीव बकनर को 128 टेस्ट मैच और 181 वनडे इंटरनेशनल मैच में अम्पायरिंग करने की उपलब्धि प्राप्त है | स्टीव बकनर को लगातार 1992 से 2007 तक हुए सभी 5 आईसीसी विश्व क्रिकेट कप प्रतियोगिताओं के फाइनल (1992,1996,1999,2003,2007) में अम्पायरिंग करने का गौरव भी प्राप्त है | इन 5 विश्व कप फाइनल मैचों में 3 विश्व कप फाइनल मैच (1996,1999,2003) में उनके जोड़ीदार अंपायर डेविड शेफर्ड रहे थे |