#2 नामीबिया:
अफ़्रीकी देश नामीबिया ने सभी बाधाओं को पार करते हुए 2003 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाई। हालांकि इस टूर्नामेंट में वो अपनी छाप छोडने में पूरी तरह नाकाम रहे और एक भी मैच नहीं जीत पाए।
नामीबिया के विश्व कप अभियान की शुरुआत ही जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई और इस मैच में उन्हें 86 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अगले ही मैच में उनका सामना पाकिस्तान से हुआ, जिनकी खतरनाक गेंदबाजी के आगे नामीबिया की टीम 84 रनों पर ही ढेर हो गयी और इस मैच को भी पाकिस्तान ने 171 रनों से जीत लिया।
नामीबिया ने इस विश्व कप में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में उन्हें 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा, अगले मैच में उनके सामने भारतीय टीम थी, जिसमें सचिन के शतक से उन्हें एक बार फिर हाल का सामना करना पड़ा।
1999 की विजेता ऑस्ट्रेलिया के सामने 302 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया की टीम मैक्ग्रा की घातक गेंदबाजी के आगे 45 रनों पर ही ढेर हो गयी। अपने अंतिम मैच में भी नामीबिया को नीदरलैंड्स के हाथों 64 रनों से हार का सामना करना पड़ा।