3 टीमें जिनका वर्ल्ड कप इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ शत-प्रतिशत जीतने का रिकॉर्ड है

Enter caption

#2. वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे (6-0):

Enter caption

साल 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप खेलने वाली जिम्बाब्वे टीम टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीमों में से एक रही है। उन्होंने कभी भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया और विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में 58 मैचों में से केवल 12 मैच ही जीत सके। जिम्बाब्वे टीम वर्ल्ड कप 2019 में खेलने के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।

साल 1975 और 1979 की वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप इतिहास में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए सभी मैचों में जीत हासिल किया है। वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को साल 1983 में 2 बार, 1992, 1996, 2007 और 2015 में एक-एक बार हराया है।

वर्ल्ड कप 2015 में दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच सबसे यादगार मैच रहा। इस मैच में 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाया था। डकवर्थ-लुईस पद्धति के अनुसार वेस्टइंडीज ने इस मैच को 73 रनों से जीत लिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता